Posts

Showing posts from October, 2013

One Coin : Two sides

Image
Around six months we were chatting with each other. On 28th January 2010 We met after many failed attempts in urge to see and to know more about each other. An accidental friendship on Orkut was about to take a step further. I never knew that I will ever fall for any girl at first sight! But she was something else unlike those girls out there. The very first moment I landed my eyes on her, I was awestruck. I wanted her to know that how fast my heart was beating like it was trying to say that YES! Mohit she's the one for you just melt her heart for yourself. But then I recollected myself and brought myself into the reality.  She took her hand out of her blazer, offered me the first sensation and touch of her body and while trying my best to present myself as a gentleman I shook hand with her. From our school's secondary block's main corridor we walked out in the playground covered with thick layer of fog making the glimpse of her more difficult for me. I was shy enough to

YOU

Whole day is 'You' I kept, But whole night I wept, Because of fear of theft, I keep you in heart's depth, Whole day is 'You' I kept, That's why all anger I left, I'm sure it is my credence, With you I'll never do prudence, I'm just like a draft, You're god's true craft, You'll never be a past, I'll always be the last, I see in each and every page, If someone misbehave,I'm in rage, I look for you in a huge rabble, You are sweet like a pebble, I will love you forever, Because you're my pick, I will leave you never, 'cause of your love I'm sick, Your heart,all love I can seed, You are the only one I need, Loving you is a good deed, The way is nice you lead,  Whole day is 'You' I kept........

She

She is my angle, She is my baby, She is my star, She is my everything, She is like a drop in a sea, But she is enough for me, I never meant to hurt her, I always do love her, She cares for me, She prays for me, As if I'm a small baby, As if I'm a dream maybe, She do bear for me, She flows tears for me, Her smile make my day, She's is like my lullaby, She's the only person in my life, On whom I can blindly rely, She is the ocean of love, She see us two pure doves, She have faith in me,she mean it, I swear I'll never break it, She cries I can't take it, If we do break up,I'll make up....

The girl

The girl I look for, The girl I wait for, The girl I mate for, The girl I hate for, The girl I try for, The girl I cry for, The girl I smile for, The girl I pray for, The girl I love for, The girl I fight for, The girl I arranged for, The girl I changed for, The girl I listen for, The girl I speak for, The girl I'm hazy for, The girl I'm crazy for, The girl I'm fair for, The girl I'm rare for, The girl I do care for, The girl I do prayer for, The girl I bear for, The girl I'm near for, The girl I'm far for, The girl I'm star for, The girl I'm not for........... is "YOU"

I do care!

Love is in the air, it is really not fair, the way she stares, because I do care, In dreams she glares, my heart is on flairs, I hate her it is rare, because I do care, She is my star, but she's so far, her pains I bear, because I do care, we spent hours, between the flowers, she's in my prayers, because I do care, Anger on the top floor, she never ever roar, I love her I swear, because I do care, because I do care....I care..

लम्हें.....

ढूंड़ता हूँ उन हसीं लम्हों को, जो वक्त की रेत मैं कहीं दफन हो गये, मालाएं पिरोई थी मैंने सपनो की, बिखर कर अंधेरों मैं जो कहीं खो गये, जलाया था मैंने जिन कागज़ के टुकड़ों को, क्यूँ वही टुकड़े यादों के निशान हो गये, किये थे जो मुकाम हासिल ऊँचाइयों के, आज क्यों वो ही मुकाम अनजाने हो गये, बनाना चाहता था उस गैर को भी अपना, पर मेरे अपने ही मुझसे जो खफा हो गये, मंज़र थे मेरी आँखों के सामने कुछ ऐसे, मेरे इन गहरे ज़ख्मो के जो गवाह हो गये, मिला वही जो लिखा था मेरी तकदीर में , क्यूँ इस कदर ना जाने वो मेरे खुदा हो गये, बिछड़ कर झुलसता रहा गमों की आग में, लगता है जैसे पश्यताप भी गुनाह हो गये, रोता रहा रात भर सिसकते हुते कोने में, रूठ कर कुछ मेरे अपने दूर मुझसे यूं हो गये, जिंदा हूँ न जाने ऐ ज़िन्दगी किस तरह मैं , लगता है मौत से भी रास्ते  ये जुदा हो गये.........

मुझसे जाने क्या ये ज़िन्दगी चाहती है (my first poem-11th standard)

मुझसे जाने क्या ये ज़िन्दगी चाहती है, हर मोड़ पर एक नया इम्तेहान लाती है, कभी इस नादान दिल को रुलाती है, कभी इस नादान दिल को जलाती है, मुझसे जाने क्या ये ज़िन्दगी चाहती है, इस दिल के करीब हर इंसान को सताती है, इस दिल की क्या खता जो तू मुझसे रूठ जाती है, पर एक लम्हा ऐसा भी आता है जब ये तुझे मानती है, मुझसे जाने क्या ये ज़िन्दगी चाहती है, मुझे हर लम्हा हर पल तेरी याद आती है, पर ना जाने क्यूँ तू मुझे ही गुनेहगार बताती है, ये सोच कर ही मेरी आँखें भर आती हैं, मुझसे जाने क्या ये ज़िन्दगी चाहती है, ना जाने यादें याद क्यों रह जाती हैं, कभी हसती हैं तो कभी रुलाती हैं, ज़िन्दगी की यही रीत है चलती जाती है, मुझसे जाने क्या ये ज़िन्दगी चाहती है, तनहा है सफ़र एक हमसफ़र चाहती है, न करो मोहब्बत तो ज़िन्दगी सूनी लगती है, करो जो मोहब्बत तो मुश्किलें राह सजाती हैं, मुझसे जाने क्या ये ज़िन्दगी चाहती है, यारों की यारी ना जाने क्या क्या कराती है, भूल जाते हैं गम खुशियाँ ही याद आती हैं, कुछ गलतियाँ कुछ शरारत नज़र आती हैं, ऐसी यादें होंठों पे मुस्कुराहट छोड़ जाती हैं, मुझसे जाने क्या ये ज़िन

ज़िन्दगी

रोज़ रोते हुए कहती है मुझसे मेरी ये ज़िन्दगी, एक इंसान की खातिर मुझे यूँ बर्बाद तो ना कर, यूँ जिंदा रहने की कोई एक वजह तो बता, खुद अपनी मौत का कारण तैयार तो ना कर, मिलता नहीं हर बार जिसे चाहें जान ले तू, अगर मिले तो उसका अपमान तो ना कर, किस्से कहानियां तो बहुत बनाती है ये दुनिया, उस झूठे प्यार पर इतना गुमान तो ना कर, कागज़ की कश्तियाँ डूब जाती हैं लहरों में, उनके वजूद को इस तरह गुमनाम तो ना कर, तनहा रहना है अब तो उम्र भर के लिए, ये सोच कर खुद को यूँ परेशां तो न कर, तोड़ा था ये नादान दिल तेरा जिसने, उस बेवफा के जाने का मलाल तो ना कर, भीड़ में रहा तू अकेला कुछ वक्त के लिए, उस वक्त के लौटने का ख्याल तो ना कर, किस्मत का नाम देता रहा उसके फैसले को, किस्मत को उसके इतने सामान तो ना कर, धोखा खाता रहा चुप चाप क्यूँ तू खड़ा खड़ा, धोखे को प्यार मैं बदलने का अरमान तो ना कर, एहसास तो तेरे दिल में रहेगा हमेशा उसका, उसे मिटाने के लिए खुद को बेहाल तो ना कर, इस दिल की सुर्ख दीवार पर लिखा था नाम जिसका, कहती हैं निगाहें ,उसके आने का इंतज़ार तो ना कर, रूठ कर क्यूँ बैठा है तू बेखबर द

शहीद

तेरा बेटा वतन की रक्षा करके वापस लौटेगा, घर से निकलते वक़्त उन्होंने माँ से कहा था, इस महान देश भारत की खातिर सर कलम करा, लहू उन शहीद जवानों का सरज़मीन पर बहा था, नहीं मालूम था उस मासूम माँ को वहां, उस सरहद पार गीदड़ घात लगाये थे, घनी धुंद और कोहरे को हथियार बना, वो डरपोक गीदड़ सरहद में घुस आये थे, गीदड़ों वाला काम किया उन जानवरों ने, नोच-खसोट कर लाशों को छोड़ वो भाग गए, किया होता हम पर वार सामने से उन्होंने, अगर डरपोक और कायर वो ना होते, ले जाते उन्हें वो अपनी नापाक ज़मीन पर, वो ज़मीन पाक कर देता लहू उन लाशों का, उस माँ ने कहा मुझे गर्व है अपने बेटे पर, जो कहलाया वो शहीद इस माँ भारत का, नापाक आँखें नोंची हैं हम शेरो ने हर बार, जब झक्जोरा है किसी ने सम्मान भारत का, शेर हैं हम,इस बार भी सामने से ही करेंगे वार, दिखाएँगे पाकिस्तान को दम ख़म भारत का, सत्ता के गलियारों में बेठें देशद्रोहियो से, बस इतना ही अब में कहना चाहता हूँ , छोड़ दो ये भारत देश तुम तमीज़ से, वर्ना हथियार उठाना में भी जानता हूँ, आम आदमी समझ कर जेसे अब तक, तुम लोगो ने हम मासूम लोगो को लूटा है, हिली ह